1)
वो बेवफा है तो क्या हुआ,मत बुरा कहो उसको
कि जो हुआ सो हुआ,खुश रखे खुदा उसको
नजर न आये तो उसकी तलाश मे रहना
कही मिले तो पलटकर न देखना उसको
सादा खून था वो जमाने के खम समझता क्या
हवा के साथ चला ,ले उडी हवा उसको
वो अपने बारे मे कितना है खुशगुमा देखो
जब मै भी न देखूँ तो देखना उसको
~नसीर तुरबी
Comments
Post a Comment